गूगल ने लॉन्च किया नया सोशल मीडिया ऐप, यहां जानें सबकुछ

गूगल ने लॉन्च किया नया सोशल मीडिया ऐप, यहां जानें सबकुछ 
Edit by Techworldbhupender


प्ले स्टोर पर गूगल ने इस ऐप के डिस्क्रिप्शन में बताया है कि इस ऐप के जरिए यूजर्स अपनी कलीग से कनेक्ट कर सकेंगे, डॉक्यूमेंट्स एक्सचेंज कर सकेंगे , साथ ही ऑर्गनाइजेशन की बाकी ऐक्टिविटीज की जानकारी यूजर्स को मिलेगी।

Google ने अपना सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म Google+ को रिलॉन्च किया है। गूगल प्लस को कंपनी ने गूगल करेंट्स नाम से लॉन्च किया है। Google Currents अब गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर उपलब्ध है। हालांकि गूगल का यह ऐप अब दोनों ऐप स्टोर्स पर मौजूद है लेकिन अभी इस ऐप का इस्तेमाल सिर्फ एंटरप्राइज कस्टमर्स ही कर सकते हैं। सभी यूजर्स को लिए यह ऐप कब उपलब्ध होगा इस बारे में गूगल ने अभी कोई ऑफिशल जानकारी नहीं दी है।

गूगल करेंट्स में क्या है खास ?
प्ले स्टोर पर गूगल ने इस ऐप के डिस्क्रिप्शन में बताया है कि इस ऐप के जरिए यूजर्स अपनी कलीग से कनेक्ट कर सकेंगे, डॉक्यूमेंट्स एक्सचेंज कर सकेंगे , साथ ही ऑर्गनाइजेशन की बाकी ऐक्टिविटीज की जानकारी यूजर्स को मिलेगी। गूगल प्लस बंद होने के बाद यह ऐप यूजर्स के लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।

Comments

Popular posts from this blog

Techworldbhupender. भारतीय सेना ने जवानों को फोन से Facebook, Tik Tok समेत 89 एप्स को हमेशा के लिए डिलीट करने को कहा- सूत्र

TechWorldbhupender.इंटरनेट वाला स्मार्ट फेस मास्क,

Techworldbhupender. Nokia Smart TV 43 इंच मॉडल आज 12 बजे सेल के लिए होगा उपलब्ध, मिलेंगे कई आकर्षक ऑफर्स