Techworldbhupender. Nokia Smart TV 43 इंच मॉडल आज 12 बजे सेल के लिए होगा उपलब्ध, मिलेंगे कई आकर्षक ऑफर्स
Get link
Facebook
X
Pinterest
Email
Other Apps
Nokia Smart TV 43 इंच मॉडल आज 12 बजे सेल के लिए होगा उपलब्ध, मिलेंगे कई आकर्षक ऑफर्स
Publish Date:2 July 2020 .Nokia Smart TV 43 इंच मॉडल को यूजर्स ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से खरीद सकेंगे। एंड्राइड 9.0 पर पेश किए गए टीवी में इन-बिल्ट क्रोमकास्ट दिया गया है...
नई दिल्ली, टेक डेस्क।Nokia पिछले महीने भारतीय बाजार में अपना 43 इंच वाला एंड्राइड टीवी लॉन्च किया था, जो कि एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर फ्लैश सेल के लिए उपलब्ध कराया गया। अगर आप नया टीवी खरीदना चाहते हैं और Nokia Smart TV 43 इंच मॉडल का इंतजार कर रहे हैं तो बता दें कि यह टीवी आज दोपहर 12 बजे सेल के लिए उपलब्ध होने वाला है। इसके साथ यूजर्स कैशबैक से लेकर ईएमआई ऑप्शन तक कई शानदार ऑफर्स का भी लाभ उठा सकते हैं।
भारतीय सेना ने जवानों को फोन से Facebook, Tik Tok समेत 89 एप्स को हमेशा के लिए डिलीट करने को कहा- सूत्र Edit by Techworldbhupender भारतीय सेना ने 89 ऐसे एप्स की सूचि जारी की है जो सेना के जवानों को अपने स्मार्टफोन से डिलीट करने होंगे. सुरक्षा के लिहाज से भारतीय सेना ने बड़ा कदम उठाया है. भारतीय सेना ने अपने जवानों से कहा है कि वे Facebook, Tik Tok, ट्रूकॉलर और इंस्टाग्राम जैसे एप्स अपने स्मार्टफोन से डिलीट कर दें. भारतीय सेना ने 89 ऐसे एप्स की सूची जारी की है जो सेना के जवानों को अपने स्मार्टफोन से डिलीट करने होंगे. यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि कोई भी सेना की जानकारी लीक न हो सके. सेना ने जिन एप्स को डिलीट करने को कहा है उनमें सिर्फ Facebook, Tik Tok ही नहीं बल्कि Likee, यूसी ब्राउजर और PUBG जैसे पॉपुलर एप्स भी शामिल हैं. इसके अलावा उन्हें डेटिंग एप जैसे टिंडर आदि भी डिलीट करने को कहा गया है. बता दें कि हाल में ही चीन के साथ सीमा पर जारी गतिरोध के बीच मोदी सरकार ने भी बड़ा फैसला किया था. केंद्र सरकार ने 59 चीनी एप्स पर प्रतिबंध लगा दी थी. जिन एप्स पर प्रतिबंध लगाया गया है उनमें...
Techworldbhupender इंटरनेट वाला स्मार्ट फेस मास्क, कर सकते हैं कॉल और ट्रांसलेशन कोरोना वायरस से बचने के लिए दुनियाभर में हर जगह फेस मास्क को बढ़ावा दिया जा रहा है। अब एक ऐसा फेस मास्क डिवेलप किया गया है जो ब्लूटूथ के जरिए स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाता है और कॉल व ट्रांसलेशन जैसे जरूरी काम करता है। नई दिल्ली पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब लोगों को धीरे-धीरे नई तरह की 'नॉर्मल' जिंदगी जीने की आदत हो रही है। अभी कोरना की वैक्सीन बनने में समय है। इसलिए इस बीमारी को दूर रखने का सबसे बेहतर तरीका है हर तरह की सावधानी। कोरोना महामारी के संकट के इस समय में जापान के एक स्टार्टअप ने नया इनोवेटिव फेस मास्क बनाया है जिसे 'कनेक्टेड' मास्क भी कहा जा सकता है। यह मास्क इंटरनेट कनेक्शन के साथ आता है। यह स्मार्ट फेस मास्क मेसेस ट्रांसमिट, जापानी भाषा से 8 भाषाओं में अनुवाद और कॉल करने जैसे काम कर सकता है। इस स्टार्टअप का नाम Donut Robotics है और कंपनी ने नए मास्क को 'c-mask' नाम दिया है। यह प्लास्टिक से बना है और यह एक ब्लूटूथ-ड...
Comments
Post a Comment