TechWorldbhupender.इंटरनेट वाला स्मार्ट फेस मास्क,

           Techworldbhupender
 इंटरनेट वाला स्मार्ट फेस मास्क, कर सकते हैं कॉल और ट्रांसलेशन




कोरोना वायरस से बचने के लिए दुनियाभर में हर जगह फेस मास्क को बढ़ावा दिया जा रहा है। अब एक ऐसा फेस मास्क डिवेलप किया गया है जो ब्लूटूथ के जरिए स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाता है और कॉल व ट्रांसलेशन जैसे जरूरी काम करता है।

नई दिल्ली
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब लोगों को धीरे-धीरे नई तरह की 'नॉर्मल' जिंदगी जीने की आदत हो रही है। अभी कोरना की वैक्सीन बनने में समय है। इसलिए इस बीमारी को दूर रखने का सबसे बेहतर तरीका है हर तरह की सावधानी। कोरोना महामारी के संकट के इस समय में जापान के एक स्टार्टअप ने नया इनोवेटिव फेस मास्क बनाया है जिसे 'कनेक्टेड' मास्क भी कहा जा सकता है। यह मास्क इंटरनेट कनेक्शन के साथ आता है। यह स्मार्ट फेस मास्क मेसेस ट्रांसमिट, जापानी भाषा से 8 भाषाओं में अनुवाद और कॉल करने जैसे काम कर सकता है।


इस स्टार्टअप का नाम Donut Robotics है और कंपनी ने नए मास्क को 'c-mask' नाम दिया है। यह प्लास्टिक से बना है और यह एक ब्लूटूथ-डिवाइस है जो स्मार्टफोन और टैबलेट से एक ऐप के जरिए कनेक्ट हो सकता है। इसके बाद यह स्पीच को टेक्स्ट में ट्रांसक्राइब कर सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह पहनने वाले यूजर की आवाज को भी बढ़ा सकता है। सी-मास्क को यूजर अपने रेगुलर मास्क के ऊपर पहन सकते हैं।



खबरों के मुताबिक, Donut Robotics के इंजीनियर्स को उस समय यह आइडिया आया, जब उनकी कंपनी कोरोनावायरस संकट के बीच मुश्किल वक्त से गुजर रही थी।


सी-मास्क की कीमत करीब 40 डॉलर है और कंपनी की योजना सितंबर की शुरुआत में जापानी बाजार में 5 हजार मास्क उपलब्ध कराने की है। इसके अलावा, स्टार्टअप की योजना चीन, यूरोप और अमेरिका में भी इन मास्क की बिक्री करने की है। डोनट रोबोटिक्स के चीफ एग्जिक्यूटिव ने रॉयटर्स को दिए एक बयान में कहा, 'हमने एक रोबोट को तैयार करने के लिए सालों तक मेहनत की और हमने उसी टेक्नॉलजी का इस्तेमाल एक ऐसे प्रॉडक्ट को बनाने में की है जो यह दिखाता है कि कोरोनावायरस ने किस तरह समाज को बदल दिया है।'

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Techworldbhupender. भारतीय सेना ने जवानों को फोन से Facebook, Tik Tok समेत 89 एप्स को हमेशा के लिए डिलीट करने को कहा- सूत्र

Techworldbhupender. Nokia Smart TV 43 इंच मॉडल आज 12 बजे सेल के लिए होगा उपलब्ध, मिलेंगे कई आकर्षक ऑफर्स