Google ऑटोमैटिकली डिलीट कर देगा आपका डेटा, आ गया नया फीचर

Google ऑटोमैटिकली डिलीट कर देगा आपका डेटा, आ गया नया फीचर

Edited By Technicalwroldbhupender

Google ने अपनी प्रीवेसी पॉलिसी में बदलाव किया है। इसके जरिए अब आपकी सर्च व लोकेशन हिस्ट्री 18 महीने बाद ऑटोमैटिकली डिलीट हो जाएगी।

 
navbharat times
Google ऑटोमैटिकली डिलीट कर देगा आपका डेटा, आ गया नया फीचर
नई दिल्ली।
दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नॉलजी कंपनी Google ने अपनी प्रीवेसी पॉलिसी (privacy policy) में बदलाव किया है। नए सेटिंग के तहत अब गूगल आपकी सर्च व लोकेशन हिस्ट्री और वॉइस कमांड्स के डेटा को 18 महीने बाद ऑटोमैटिकली डिलीट कर देगा। यह फीचर पहले से भी उपलब्ध था, हालांकि यूजर्स को सेटिंग्स में जाकर इसे ऑन करना पड़ता था। हालांकि अब नए यूजर्स के लिए यह डिफॉल्ट रूप से काम करेगा और उनका डेटा ऑटौमैटिकली डिलीट हो जाएगा। पुराने यूजर्स भी इस नए बदलाव के लिए अप्लाई कर सकते हैं।



आप भी ऐसे कीजिए सेटिंग्स में बदलाव
अपने स्मार्टफोन में गूगल ऐप को ओपन करके दाईं साइड में मौजूद Profile मैन्यु पर टैप करें।
Manage you Google Account पर करें और Data & Personalization पर जाएं।
यहां आपको Acticvity Controls के नीचे Web & App Activity दिखेगा, उसपर जाएं।
नीचे की तरफ दिए गए Auto Delete ऑप्शन पर जाएं।
Tech World bhupender

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Techworldbhupender. भारतीय सेना ने जवानों को फोन से Facebook, Tik Tok समेत 89 एप्स को हमेशा के लिए डिलीट करने को कहा- सूत्र

TechWorldbhupender.इंटरनेट वाला स्मार्ट फेस मास्क,

Techworldbhupender. Nokia Smart TV 43 इंच मॉडल आज 12 बजे सेल के लिए होगा उपलब्ध, मिलेंगे कई आकर्षक ऑफर्स