Techworldbhupender. भारतीय सेना ने जवानों को फोन से Facebook, Tik Tok समेत 89 एप्स को हमेशा के लिए डिलीट करने को कहा- सूत्र
भारतीय सेना ने जवानों को फोन से Facebook, Tik Tok समेत 89 एप्स को हमेशा के लिए डिलीट करने को कहा- सूत्र Edit by Techworldbhupender भारतीय सेना ने 89 ऐसे एप्स की सूचि जारी की है जो सेना के जवानों को अपने स्मार्टफोन से डिलीट करने होंगे. सुरक्षा के लिहाज से भारतीय सेना ने बड़ा कदम उठाया है. भारतीय सेना ने अपने जवानों से कहा है कि वे Facebook, Tik Tok, ट्रूकॉलर और इंस्टाग्राम जैसे एप्स अपने स्मार्टफोन से डिलीट कर दें. भारतीय सेना ने 89 ऐसे एप्स की सूची जारी की है जो सेना के जवानों को अपने स्मार्टफोन से डिलीट करने होंगे. यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि कोई भी सेना की जानकारी लीक न हो सके. सेना ने जिन एप्स को डिलीट करने को कहा है उनमें सिर्फ Facebook, Tik Tok ही नहीं बल्कि Likee, यूसी ब्राउजर और PUBG जैसे पॉपुलर एप्स भी शामिल हैं. इसके अलावा उन्हें डेटिंग एप जैसे टिंडर आदि भी डिलीट करने को कहा गया है. बता दें कि हाल में ही चीन के साथ सीमा पर जारी गतिरोध के बीच मोदी सरकार ने भी बड़ा फैसला किया था. केंद्र सरकार ने 59 चीनी एप्स पर प्रतिबंध लगा दी थी. जिन एप्स पर प्रतिबंध लगाया गया है उनमें...










Comments
Post a Comment