रामदेव ने लॉन्च की कोरोना की आयुर्वेदिक दवा Coronil, 7 दिन में मरीजों को ठीक करने का दावा
रामदेव ने लॉन्च की कोरोना की आयुर्वेदिक दवा Coronil, 7 दिन में मरीजों को ठीक करने का दावा
Edited By techwroldbhupender
बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने कोरोना की आयुर्वेदिक दवा को लॉन्च करते हुए इससे कोरोना ठीक करने का दावा किया है। रामदेव ने मंगलवार को कोरोना (Patanjali Medicine of Corona) की दवा (Coronil) कोरोनिल लॉन्च करते हुए इसके भारतीय बाजार में उतारने की बात कही है।
- बाबा रामदेव ने लॉन्च की कोरोना की आयुर्वेदिक दवा कोरोनिल, बाजार में दिव्य कोरोनिल टैबलेट होगा नाम
- हरिद्वार की दिव्य फार्मेसी और पतंजलि आयुर्वेदिक लिमिटेड साथ करेंगे उत्पादन, मंगलवार से बाजार में उतरेगी दवा
- दवा की मदद से कोरोना मरीजों को 5 से 14 दिन में ठीक करने का दावा, ट्रायल में सफल होने की भी दलील
बाबा रामदेव ने मंगलवार को कोरोना की आयुर्वेदिक दवा (Ayurvedic Medicine of Corona) बनाने का दावा करते हुए , कोरोनिल नाम की मेडिसिन लॉन्च की है। इस मेडिसिन के जरिए कोरोना (Corona Medicine) के मरीजों को ठीक करने का दावा किया गया है।
पतंजलि योगपीठ (Patanjali Medicine for Corona) के प्रमुख बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने इस दवा को लॉन्च करते हुए क्लिनिकल ट्रायल में इसके सफल परिणामों का दावा किया है। इस दवा को मंगलवार से ही बाजार में उतारने का दावा किया गया है।
बाबा रामदेव ने कहा कि पूरा देश और दुनिया जिस क्षण की प्रतीक्षा कर रहा था आज वो क्षण आ गया है। कोरोना की पहली आयुर्वेदिक दवा तैयार हो गई है। बाबा रामदेव ने कहा कि दवाओं के ट्रायल के दौरान तीन दिन के अंदर 69 पर्सेंट रोगी नेगेटिव हो गए। इसके अलावा ट्रायल के दौरान सात दिन में 100 फीसदी मरीज नेगेटिव हो गए।
लोग जलेंगे कि संन्यासी ने दवा बना ली: रामदेव
बाबा रामदेव ने कहा कि जब कहीं क्लिनिकल कंट्रोल ट्रायल होता है तो कई अप्रूवल लेने होते हैं। इस दवा के लिए भी तमाम नैशनल एजेंसियों से अप्रूवल लिए गए। बाबा रामदेव ने कहा कि इस दवा का ट्रायल 280 मरीजों पर किया गया है। बाबा रामदेव ने कहा कि लोग इस बात से जलेंगे कि किसी संन्यासी ने कोरोना की दवा बना ली है।
बाबा रामदेव ने कहा कि कोरोनिल में गिलोय, तुलसी और अश्वगंधा हमारे इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत करता है। इसके अलावा अणु तेल नाक में डालने से हमारे रेस्परेटरी सिस्टम में किसी वायरस के मौजूद होने पर उसका अंत होता है। साथ ही श्वसारी हमारे रेस्परेटरी सिस्टम को मजबूत करेगी। बाबा रामदेव ने कहा कि पहले आयुर्वेद का क्लिनिकल ट्रायल बहुत मुश्किल था, लोग समझते थे कि कोई बला गले ना पड़े। लेकिन ये दवा बला को दूर करने वाली बन गई।
Wow Nice Blog
ReplyDeleteNice
ReplyDeleteIs this true , Indian ayurveda has successfully win the race
ReplyDeleteJai hind jai bharat
Nice
ReplyDelete