Posts

OnePlus Nord 5G Smartphone. 21 July Launching Date

OnePlus Nord Smartphone Specification. ⭐⭐⭐⭐⭐ Techworldbhupender OnePlus Nord Specification Qualcomm Snapdragon 765G Chipset 6.44" FHD + 90Hz Fluid AMOLED Display with HDR10 8GB/12GB LPDDR4x RAM  128GB/256GB UFS 2.1 ROM 48MP+8MP+5MP 32+8MP Dual Selfie Camera 4115mAh Battery , 30W Wrap charger 30T Stereo Speakers Hi_Res Audio Support 3.5mm Headphone Jack / No In Display Fingerprint Android 10, OxygenOS 10.0 5G Smartphone Launching Date 21 July 2020.

गूगल ने लॉन्च किया नया सोशल मीडिया ऐप, यहां जानें सबकुछ

Image
गूगल ने लॉन्च किया नया सोशल मीडिया ऐप, यहां जानें सबकुछ  Edit by Techworldbhupender प्ले स्टोर पर गूगल ने इस ऐप के डिस्क्रिप्शन में बताया है कि इस ऐप के जरिए यूजर्स अपनी कलीग से कनेक्ट कर सकेंगे, डॉक्यूमेंट्स एक्सचेंज कर सकेंगे , साथ ही ऑर्गनाइजेशन की बाकी ऐक्टिविटीज की जानकारी यूजर्स को मिलेगी। Google ने अपना सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म Google+ को रिलॉन्च किया है। गूगल प्लस को कंपनी ने गूगल करेंट्स नाम से लॉन्च किया है। Google Currents अब गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर उपलब्ध है। हालांकि गूगल का यह ऐप अब दोनों ऐप स्टोर्स पर मौजूद है लेकिन अभी इस ऐप का इस्तेमाल सिर्फ एंटरप्राइज कस्टमर्स ही कर सकते हैं। सभी यूजर्स को लिए यह ऐप कब उपलब्ध होगा इस बारे में गूगल ने अभी कोई ऑफिशल जानकारी नहीं दी है। गूगल करेंट्स में क्या है खास ? प्ले स्टोर पर गूगल ने इस ऐप के डिस्क्रिप्शन में बताया है कि इस ऐप के जरिए यूजर्स अपनी कलीग से कनेक्ट कर सकेंगे, डॉक्यूमेंट्स एक्सचेंज कर सकेंगे , साथ ही ऑर्गनाइजेशन की बाकी ऐक्टिविटीज की जानकारी यूजर्स को मिलेगी। गूगल प्लस बंद होने के बाद यह ऐप यूजर्स के लिए ...

Techworldbhupender. भारतीय सेना ने जवानों को फोन से Facebook, Tik Tok समेत 89 एप्स को हमेशा के लिए डिलीट करने को कहा- सूत्र

Image
भारतीय सेना ने जवानों को फोन से Facebook, Tik Tok समेत 89 एप्स को हमेशा के लिए डिलीट करने को कहा- सूत्र Edit by Techworldbhupender भारतीय सेना ने 89 ऐसे एप्स की सूचि जारी की है जो सेना के जवानों को अपने स्मार्टफोन से डिलीट करने होंगे.  सुरक्षा के लिहाज से भारतीय सेना ने बड़ा कदम उठाया है. भारतीय सेना ने अपने जवानों से कहा है कि वे Facebook, Tik Tok, ट्रूकॉलर और इंस्टाग्राम जैसे एप्स अपने स्मार्टफोन से डिलीट कर दें. भारतीय सेना ने 89 ऐसे एप्स की सूची जारी की है जो सेना के जवानों को अपने स्मार्टफोन से डिलीट करने होंगे. यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि कोई भी सेना की जानकारी लीक न हो सके. सेना ने जिन एप्स को डिलीट करने को कहा है उनमें सिर्फ Facebook, Tik Tok ही नहीं बल्कि Likee, यूसी ब्राउजर और PUBG जैसे पॉपुलर एप्स भी शामिल हैं. इसके अलावा उन्हें डेटिंग एप जैसे टिंडर आदि भी डिलीट करने को कहा गया है. बता दें कि हाल में ही चीन के साथ सीमा पर जारी गतिरोध के बीच मोदी सरकार ने भी बड़ा फैसला किया था. केंद्र सरकार ने 59 चीनी एप्स पर प्रतिबंध लगा दी थी. जिन एप्स पर प्रतिबंध लगाया गया है उनमें...

Techworldbhupender. फेसबुक पासवर्ड डिटेल चुराने वाले इन 25 ऐप्स को गूगल ने किया बैन, अपने मोबाइल से तुंरत कर दें डिलीट

Image
फेसबुक पासवर्ड डिटेल चुराने वाले इन 25 ऐप्स को गूगल ने किया बैन, अपने मोबाइल से तुंरत कर दें डिलीट Edit by techworldbhupender गूगल प्ले स्टोर ने करीब 25 एंड्रॉइड ऐप्स को हटा दिया है। ये ऐप्स यूजर्स के फेसबुक लॉगइन डिटेल्स चुरा रहे थे। इसके बारे में साइबर सिक्युरिटी फर्म एविना (Evina) ने गूगल को अलर्ट किया, जिसके बाद गूगल ने प्ले स्टोर से इन ऐप्स को हटा दिया। ये ऐप एक मालवेयर के साथ आते थे, जो फेसबुक लॉगइन डिटेल्स की रिकॉर्ड रखता था। सिक्योरिटी के लिहाज से यह ऐप काफी खतरनाक पाए गए। इन 25 ऐप्स को करीब 2 मिलियन (20 लाख) बार डाउनलोड किया गया है। ऐसे में अगर आपने भी इन 25 ऐप्स में से किसी का भी इस्तेमाल किया है, तो सतर्क हो जाएं। आइए, हम आपको बताते हैं कौन-से हैं वो 25 ऐप्स-  इन 25 ऐप्स को किया गया बैन-  1. सुपर वॉलपेपर्स फ्लैशलाइट्स (Super Wallpapers Flashlight)। इसके 5 लाख डाउनलोड हैं। 2.  पेडेनटेफ (Padenatef)। इसके 5 लाख से भी ज्यादा डाउनलोड हैं।  3. वॉलपेपर लेवल (Wallpaper Level)। इसके 1 लाख से भी ज्यादा डाउनलोड हैं।  4. कॉन्टुर लेवल वॉलपेपर (Contour level wallpa...

Techworldbhupender. Tricks: Google Photos से डिलीट हुई तस्वीरों को ऐसे करें रिकवर

Image
Tricks: Google Photos से डिलीट हुई तस्वीरों को ऐसे करें रिकवर नई दिल्ली। आज हम आपको ऐसी ट्रिक बताएंगे जिससे आप आसानी से गूगल फोटोज से डिलीट हुई तस्वीरों को वापस ला सकते हैं। बता दें कि फोन या वेब पर सेव की गई तस्वीरों को आप गूगल फोटोज से ऐक्सिस कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि 60 दिन बाद गूगल फोटोज ट्रैश से डिलीट की गई फोटो रिकवर करने के लिए आपके पास ज्यादा तरीके नहीं बचते। Google Photos को दुनियाभर में लाखों लोग ऑनलाइन बैकअप के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। हम यह कह सकते हैं कि ऑनलाइन उपलब्ध यह बेस्ट फ्री फोटो बैकअप सर्विसेज में से एक है। अगर गलती से आपसे गूगल फोटोज से तस्वीरें डिलीट हो गई हैं, तो एक तरीका है जिससे आप इन्हें रिकवर कर सकते हैं। आइये जानें कि मोबाइल और वेब पर गूगल फोटोज से डिलीट हुई फोटो को वापस कैसे पाएं। ऐंड्रॉयड पर Google Photos से डिलीट फोटो को ऐसे करें रिकवर ऐंड्रॉयड पर डिलीट हो गईं गूगल फोटोज को रिकवर करना बहुत आसान है। सबसे पहले अपने ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन पर Google Photos खोलें। अब सबसे ऊपर दांयीं तरफ दिए 3 लाइन पर टैप करें। इसके बाद Trash या Bin को सेलेक्ट करें। अब उन ...

Techworldbhupender. Nokia Smart TV 43 इंच मॉडल आज 12 बजे सेल के लिए होगा उपलब्ध, मिलेंगे कई आकर्षक ऑफर्स

Image
Nokia Smart TV 43 इंच मॉडल आज 12 बजे सेल के लिए होगा उपलब्ध, मिलेंगे कई आकर्षक ऑफर्स Publish Date: 2 July 2020 . Nokia Smart TV 43 इंच मॉडल को यूजर्स ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से खरीद सकेंगे। एंड्राइड 9.0 पर पेश किए गए टीवी में इन-बिल्ट क्रोमकास्ट दिया गया है... नई दिल्ली, टेक डेस्क।   Nokia पिछले महीने भारतीय बाजार में अपना 43 इंच वाला एंड्राइड टीवी लॉन्च किया था, जो कि एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर फ्लैश सेल के लिए उपलब्ध कराया गया। अगर आप नया टीवी खरीदना चाहते हैं और Nokia Smart TV 43 इंच मॉडल का इंतजार कर रहे हैं तो बता दें कि यह टीवी आज दोपहर 12 बजे सेल के लिए उपलब्ध होने वाला है। इसके साथ यूजर्स कैशबैक से लेकर ईएमआई ऑप्शन तक कई शानदार ऑफर्स का भी लाभ उठा सकते हैं।  Nokia Smart TV 43 इंच मॉडल की कीमत और ऑफर्स भारतीय बाजार में Nokia Smart TV 43 इंच मॉडल को 31,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। यह एक्सक्लूसिव ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसके साथ मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो इस टीवी को नो कोस्ट ईएमआई ऑप्शन पर खरीदा जा सकता है...

TechWorldbhupender.इंटरनेट वाला स्मार्ट फेस मास्क,

Image
           Techworldbhupender   इंटरनेट वाला स्मार्ट फेस मास्क, कर सकते हैं कॉल और ट्रांसलेशन कोरोना वायरस से बचने के लिए दुनियाभर में हर जगह फेस मास्क को बढ़ावा दिया जा रहा है। अब एक ऐसा फेस मास्क डिवेलप किया गया है जो ब्लूटूथ के जरिए स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाता है और कॉल व ट्रांसलेशन जैसे जरूरी काम करता है। नई दिल्ली पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब लोगों को धीरे-धीरे नई तरह की 'नॉर्मल' जिंदगी जीने की आदत हो रही है। अभी कोरना की वैक्सीन बनने में समय है। इसलिए इस बीमारी को दूर रखने का सबसे बेहतर तरीका है हर तरह की सावधानी। कोरोना महामारी के संकट के इस समय में जापान के एक स्टार्टअप ने नया इनोवेटिव फेस मास्क बनाया है जिसे 'कनेक्टेड' मास्क भी कहा जा सकता है। यह मास्क इंटरनेट कनेक्शन के साथ आता है। यह स्मार्ट फेस मास्क मेसेस ट्रांसमिट, जापानी भाषा से 8 भाषाओं में अनुवाद और कॉल करने जैसे काम कर सकता है। इस स्टार्टअप का नाम Donut Robotics है और कंपनी ने नए मास्क को 'c-mask' नाम दिया है। यह प्लास्टिक से बना है और यह एक ब्लूटूथ-ड...