TechWorldbhupender.इंटरनेट वाला स्मार्ट फेस मास्क,
Techworldbhupender इंटरनेट वाला स्मार्ट फेस मास्क, कर सकते हैं कॉल और ट्रांसलेशन कोरोना वायरस से बचने के लिए दुनियाभर में हर जगह फेस मास्क को बढ़ावा दिया जा रहा है। अब एक ऐसा फेस मास्क डिवेलप किया गया है जो ब्लूटूथ के जरिए स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाता है और कॉल व ट्रांसलेशन जैसे जरूरी काम करता है। नई दिल्ली पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब लोगों को धीरे-धीरे नई तरह की 'नॉर्मल' जिंदगी जीने की आदत हो रही है। अभी कोरना की वैक्सीन बनने में समय है। इसलिए इस बीमारी को दूर रखने का सबसे बेहतर तरीका है हर तरह की सावधानी। कोरोना महामारी के संकट के इस समय में जापान के एक स्टार्टअप ने नया इनोवेटिव फेस मास्क बनाया है जिसे 'कनेक्टेड' मास्क भी कहा जा सकता है। यह मास्क इंटरनेट कनेक्शन के साथ आता है। यह स्मार्ट फेस मास्क मेसेस ट्रांसमिट, जापानी भाषा से 8 भाषाओं में अनुवाद और कॉल करने जैसे काम कर सकता है। इस स्टार्टअप का नाम Donut Robotics है और कंपनी ने नए मास्क को 'c-mask' नाम दिया है। यह प्लास्टिक से बना है और यह एक ब्लूटूथ-ड...